काफल , उत्तराखंड और हिमाचल का लोकप्रिय फल है। पहाड़ के लोकगीत से लेकर साहित्य तक में काफल की महिमा का गुणगान है। लकवा, पेट संबंधी और मानसिक रोगियों के लिए आयुर्वेदिक दवाओं में काफल का उपयोग किया जाता है। त्वचा रोगों में काफल को फायदेमंद कहा जाता है।
शहतूत की तरह नजर आने वाला काफल एक तरह का फल है, जो दवा की तरह काम करता है। इस फल में पेट से जुड़ी तमाम बीमारियों को जड़ से खत्म करने का दम होता है। जानिए किन बीमारियों के लिए ये दवा का काम करता है।
— ह्रदय रोग और तनाव कम करने के लिए भी काफल को कारगर माना गया है।
—दांत दर्द में भी काफल की छाल का उपयोग किया जाता है।
— काफल खाने से पेट के कई तरह के दर्द दूर होते हैं, जैसे- अतिसार, अल्सर, गैस, कब्ज, एसिडीटी आदि।