नूरपुर/ बिजनौर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड नूरपुर की कई ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बीसी सखी कैंपों का आयोजन किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक नूरपुर के ब्लॉक मिशन मैनेजर अंकुर कुमार एवं रियान अली ने बताया कि पहले चरण में विकासखंड नूरपुर की 9 ग्राम पंचायतों मंडोरा, पौटा, पौटी, पनियाला, गोहावर, रतनगढ़, झीरन, सेह, फैज़पुर में बी सी सखी कैपो का आयोजन कर डिजिटल लेनदेन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे पी एम जे जे वाई, पी एम एस बी वाई अटल पेंशन योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। बीसी सखी कैमपो में संबंधित बीसी सखी, ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
By – पुखराज सिंह द्वारा