tag manger - गुजरात में 6 हजार करोड़ का कोयला घोटाला : काग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा – KhalihanNews
Breaking News

गुजरात में 6 हजार करोड़ का कोयला घोटाला : काग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

गुजरात में कथित कोयला घोटाले की मीडिया में आई रिपोर्ट्स को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है| कांग्रेस ने गुजरात मॉडल पर ‘खूब खाउंगा, खूब खाने दूंगा और खूब खाओ, खूब खाने दो’ कहकर निशाना साधा है. …| यह कोयला 1800 से 3000 रुपये प्रति टन के हिसाब से छोटे उद्योगों को कम कीमत पर दिया जाना था|

कांग्रेस ने गुजरात की भाजपा सरकार पर 6 हजार करोड़ के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है| कांग्रेस ने कहा कि कोयला खदानों से निकला कोयला राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योगों को देने की जगह दूसरे राज्यों की नामांकित एजेंसियों को सीधे बेच दिया गया| कांग्रेस के मुताबिक सरकार ने उन एजेंसियों को कोयला बेच दिया, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है| कांग्रेस ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से कराने की मांग की है|

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने कोल इंडिया से सब्सिडी वाला कोयला उद्योगों के नाम पर खरीदा और उसे खुले मार्केट में बेच दिया| कांग्रेस ने कहा कि पिछले 14 साल के अंदर गुजरात में भाजपा के 4 मुख्यमंत्री बदले हैं| सभी की जांच की जानी चाहिए|

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस 60 लाख टन के कोयला घोटाले पर जवाब देने की मांग की है| उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 60 लाख टन कोयला गायब! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे?

About admin

Check Also

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

लखनऊ में 15 से 18 नवम्बर तक नीदरलैंड्स को साझीदार देश का सम्मान देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *