गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने किसानों के वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है| भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम का सहारा लेकर ‘नमो खेडूत पंचायत’ कार्यक्रम पूरे गुजरात में शुरू किया गया है|
‘नमो खेडूत पंचायत’ सभी जिलों में आयोजित की जा रही है| इसमें बीजेपी के सांसद सहित कई मंत्री भी शामिल हो रहे हैं| बीजेपी ‘नमो खेडूत पंचायत’ कार्यक्रम में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के किसानों को लेकर किए जा प्रयासों से मुखातिब करा रहे हैं| किसानों को बताया जा रहा है कि बीजेपी किसानों को लेकर कितनी संजीदा है और किसानों के कल्याण के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है|
एमएसपी, किसान निधि योजना, किसानों को दी जा रही सहायता राशि ( 2-2 हजार रुपये) सहित दूसरी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी इस पंचायत कार्यक्रम के तहत दी जा रही है| इसी को लेकर गुजरात के नर्मदा जिले में मंगलवार को ‘नमो खेडूत पंचायत’ कार्यक्रम किया गया|
इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी गुजरात में किसानों को साधने में जुट गई है| गांधीनगर में किसानों संगठन द्वारा अपनी मांगो को लेकर भी प्रदर्शन किया गया है| साल में अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी के लिए किसान बहुत बड़ा वोट बैंक है| आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए किसानों को लेकर कई वादे किए हैं| ऐसे में बीजेपी ने भी अब किसानों को अपनी तरफ करने का प्रयास शुरू कर दिया है|
इस बार के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं| अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता और किसानों के लिए एक के बाद एक कई वादे किए हैं| जिसमें फ्री बिजली से लेकर रोजगार सहित दूसरे वादे शामिल हैं|