कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय का विस्तार अब प्रदेश के सभी मंडलों और जिलों में होगा। अभी तक यह निदेशालय प्रदेश के नौ मंडलों और 49 जिलों तक सीमित था। शासन ने निदेशालय का पुनर्गठन करते हुए अब प्रदेश के सभी मंडलों और जिलों में इसका विस्तार कर दिया है।
कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। अभी तक नौ मंडलों और 49 जिलों तक सीमित कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय के अधीन कुल 713 पद थे।
पुनर्गठन के लिए इनमें से रिक्त 71 पदों को समर्पित करने के साथ ही मुख्यालय सहित नवसृजित नौ मंडल और 26 जिलों के लिए 49 नए पद सृजित किये गए हैं। इसके साथ ही नये कार्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणी के 130 पदों को स्थानांतरित कर कुल 691 पदों का पुनर्गठन किया गया है।
मुख्यालय स्तर पर अभी तक 101 पद थे। पुनर्गठन के बाद इनकी संख्या घटकर 94 रह गई है। अभी तक नौ मंडलीय कार्यालयों में 104 पद थे। पुनर्गठित 18 मंडलीय कार्यालयों में 147 पद होंगे। अब तक 49 जिला कार्यालयों में 508 पद थे जबकि पुनर्गठित 75 जिला कार्यालयों में 450 पद होंगे।