उत्तराखंड के मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने एक बैठक में निर्देश में कहा है कि उत्तराखंड में अखरोट और कीवी के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा| मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अखरोट और कीवी का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य के किसानों को प्रोत्साहित किया जाए| साथ ही उन्होंने इस संबंध हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए|
मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की अध्यक्षता की| इस दौरान उन्होंने राज्य में अखरोट और कीवी का उत्पादन बढ़ाने का निर्देश अधिकारी को दिए| वहीं मुख्य सचिव ने योजनाएं बनाते समय क्षेत्र विशेष के लिए योजनाएं तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए|
डा. संधु ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भौगोलिक परिस्थितियां और जलवायु भिन्न-भिन्न होती है| एक ही योजना मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र में लागू करने से योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता| उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियां और जलवायु के अनुसार प्रत्येक जनपद के लिए अलग योजनाएं तैयार की जा सकती हैं| उन्होंने कहा कि अधिकारी अच्छी योजनाएं तैयार करें| डा. संधु ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन योजनाओं के लिए राज्य सरकार भी धनराशि उपलब्ध कराएगी|
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए बायोफेंसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही| उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से सेल बनाया जाए| जो क्षेत्र और वहां रहने वाले जानवरों के हिसाब से लगातार बायोफेंसिंग तैयार करे| मुख्य सचिव ने सभी संबद्ध विभागों द्वारा एकीकृत योजना तैयार करने और पलायन से प्रभावित गांवों में समह तैयार करने पर जोर दिया|
उन्होंने एक योजना को पूरे राज्य में लागू करने की बजाय क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार करने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए|