शुक्रवार सुबह घायल छात्र को इलाज के लिए वापस कीव लौटना पड़ा। ये छात्र कौन है और कहाँ का रहने वाला है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि यूक्रेन में उत्तर प्रदेश के अभी कई छात्र फंसे हुए हैं। इन छात्रों के अभिभावकों को चिंता है कि कहीं उनके बच्चों के साथ तो कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
इस हमले में अब तक कुल दो भारतीय छात्रों को मौत हुई है। बुधवार को एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हुई थी, वह पंजाब का रहने वाला था। जबकि मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हुई, जो कर्नाटक का रहने वाला था।
पोलैंड में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि, “हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय छात्रों की वतन वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। घायल छात्र के बारे में पता किया जा रहा है|
रूस यूक्रेन युद्ध से सुरक्षित बचाकर भारतीयों को वापस देश लाने के लिए केन्द्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। इसके तहत यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से भारतीयों को निकाला जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत गुरुवार को वायुसेना सहित 19 उड़ानों के जरिये 3726 लोगों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से स्वदेश लाया गया।