tag manger - उत्तर प्रदेश : यूपी: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट की उम्मीद – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : यूपी: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट की उम्मीद

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेश अधिसूचनाएं व नियम आदि विधानसभा के पटल पर रखे जाएंगे।

यह अनुपूरक बजट महाकुंभ पर केंद्रित होगा जो करीब 10,000 करोड़ के होने की संभावना है. यह योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट होगा, जबकि पहला अनुपूरक बजट जुलाई में पेश हुआ था, यह अनुपूरक बजट 12,209 करोड रुपए का था.

अनुपूरक बजट को लेकर यह माना जा रहा है की इसका एक बड़ा हिस्सा महाकुंभ को लेकर होगा। जिसमें परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुंभ से जुड़े हुए अन्य विभागों को आवंटित किया जाएगा। वहीं औद्योगिक विकास और एमएसएमई को भी बजट में हिस्सा दिए जाने की उम्मीद है। अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

अनुपूरक बजट पेश होने के बाद 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इसे सरकार पारित कराएगी। इसके बाद विधायी कार्य भी होंगे. वहीं 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। 20 दिसंबर को सदन आधे दिन ही संचालित होगा। हालांकि इस दौरान सपा के द्वारा संभल हिंसा पर विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं।

सपा के लिए यह दूसरा सत्र है जब अखिलेश यादव विधानसभा में मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं दूसरी ओर बीते सत्रों के दौरान जातिगत जनगणना की मांग का मुद्दा इस बार भी विधानसभा में उठाया जा सकता है। बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही उपचुनाव में जीत हुए एनडीए के सदस्यों का शपथ ग्रहण हो चुका है।

About khalihan news

Check Also

राजस्थान : मुख्यमंत्री ने 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 700 करोड़ रुपये भेजे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार (13 दिसंबर, 2024) को कहा कि राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *