चौथे चरण के चुनाव को लेकर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा| इसके अलावा पीएसी-पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं|
शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट जारी किया गया है| साथ ही पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया गया है|
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा|
इसके अलावा संदिग्ध और शरारतीतत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. सभी 9 जिलों की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट कर दिया गया है| सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और विवादित पोस्ट की जांच कर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश भी दिए गए हैं|
बुधवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में होने वाले चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है| केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी और पुलिस के जवानों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है|