राजस्थान की राजधानी –जयपुर और सीकर में आज सुबह 8.01 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक भूकम्प की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जिस तरह का भूकंप का झटका महूसस हुआ, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के साथ जहां कंपन तो हुआ, इसके साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी।