tag manger - “अबकी दिल्ली में घुसेंगे नहीं चौतरफा घेरेंगे” हजारों किसानों के बीच राकेश टिकैत ने कहा – KhalihanNews
Breaking News
"अबकी दिल्ली में घुसेंगे नहीं चौतरफा घेरेंगे" हजारों किसानों के बीच राकेश टिकैत ने कहा

“अबकी दिल्ली में घुसेंगे नहीं चौतरफा घेरेंगे” हजारों किसानों के बीच राकेश टिकैत ने कहा

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने से केंद्र सरकार को फायदा हो रहा है। साथ ही इस आंदोलन से पंजाब सरकार को नुकसान हो रहा है और सड़कें बंद होने से सिख समुदाय परेशान है। उन्होंने कहा कि इसलिए केंद्र सरकार नहीं चाहती कि खनौरी बॉर्डर का धरना अभी खत्म होना चाहिए।फतेहाबाद के टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता पहुंचे और किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, जोगेंद्र सिंह उगराहा, हरियाणा के किसान नेता जोगिंदर नैन सहित कई बड़े किसान नेता शामिल हुए।
इस महापंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और कहा कि इस बार जब किसान आंदोलन होगा तो किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। लेकिन दिल्ली को अंदर से घेरने की बजाय केएमपी को घेरा जाएगा। दिल्ली चारों ओर से जाम हो सके। फिलहाल आंदोलन का समय निर्धारित नहीं किया गया है। इसको लेकर किसानों की पंचायत जारी रहेगी और जब भी किसान आंदोलन होगा तो किसानों को सूचना मिल जाएगी।

महापंचायत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों को बेवकूफ बना रही है। सरकार उन पर एमएसपी देने की बात कहती है, जिन फसलों की यहां पैदावार ही नहीं होती। खनौरी बॉर्डर पर जो किसानों का धरना चल रहा है, उससे केंद्र सरकार को फायदा हो रहा है। इससे पंजाब सरकार की छवि खराब हो रही है और सड़कें जाम होने से सिख समाज के कुछ लोग इस धरने से नाराज हैं। इसलिए केंद्र सरकार चाहती है कि यह धरना लंबा चले। देशभर में जारी किसानों के आंदोलनों की बाबत राकेश टिकैत ने कहा -राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अलग-अलग तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं। 700 के करीब पूरे भारत में किसान संगठन है और वह लगे हुए हैं। जब भी दिल्ली में आंदोलन होगा तो सभी मिलकर आंदोलन करेंगे।

महापंचायत की अध्यक्षता सभी संगठनों की ओर बनाए गए अध्यक्ष मंडल ने की। वक्ताओं ने आमरण अनशन पर बैठे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ रही स्वास्थ्य की स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यदि उनको कुछ भी हुआ तो इसके लिए केंद्र और हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी। दूसरी तरफ खनौरी बार्डर पर –डल्‍लेवाल की आवाज पर सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा,खनौरी पर जुटे लाखों किसान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर आज शनिवार को कई लाख किसान पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए और सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया। डल्लेवाल ने कहा कि कोई दमन करके हमें हरा नहीं सकता है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम मोर्चा संभालेंगे और हर गांव से ट्रॉली भर किसान मोर्चे पर पहुंचने चाहिए।

डल्लेवाल ने कहा कि पुलिस मुझे पकड़ने की कोशिश कर रही थी और हमारे युवा किसान मेरी रखवाली कर रहे थे। मुझे पूरा भरोसा है कि हम मोर्चा संभालेंगे। कोई दमन करके हमें हरा नहीं सकता। मुझे पता है कि हमारे लक्ष्य कठिन हैं। लेकिन हम यह सोचकर चुप नहीं बैठ सकते कि यह कठिन हैं। डल्लेवाल ने कहा कि मुल्क में 7 लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि डल्लेवाल का जीवन महत्वपूर्ण है,लेकिन मैं कहूंगा कि उन 7 लाख किसानों के परिवारों का क्या जिन्होंने आत्महत्या की. ये आत्महत्याएं रुकनी चाहिए। डल्‍लेवाल ने कहा कि पंजाब किसी को धोखा नहीं दे सकता. पंजाब फिर से यह लड़ाई लड़ रहा है और मैं कहूंगा कि अब जो भी हो, अपने-अपने राज्यों में अपने को मजबूत बनाओ। सरकार को स्पष्ट करें कि यह आंदोलन पंजाब के बारे में नहीं है, यह देश के बारे में है। प्रत्येक गांव से एक ट्रॉली इस मोर्चे में लाई जानी चाहिए। मैं आज यहां आए सभी लोगों का आभारी हूं।

 

About khalihan news

Check Also

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *