कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग कैंडिडेट को सीबीटी में कम से कम 35 अंक जरूर लाना होगा, तभी उन्हें अगले स्टेज के लिए चुना जाएगा. हालांकि 35 अंक पाने का मतलब ये कतई नहीं है कि कैंडिडेट का उस पोस्ट के लिए सेलेक्शन पक्का है. NSC ट्रेनी सिलेबस एनएससी ट्रेनी पोस्ट के लिए दो सेगमेंट में परीक्षा ली जाती है. पहला, ऑनलाइन बेस्ड एक्जाम और उसमें चुने गए कैंडिडेट का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. टेस्ट 100 अंकों का होता है जिसमें हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग है.