राष्ट्रीय बीज निगम (National seeds corporation/NSC) ने कृषि में 68 ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकाली है. हालांकि इसमें आवेदन करने की तारीख बीत चुकी है, लेकिन जिन लोगों ने अप्लाई किया है, उन्हें कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लेना चाहिए. जैसे परीक्षा की तारीख क्या है, सिलेबस क्या रहेगा, सैलरी कितनी मिलेगी और परीक्षा का पैटर्न आदि. इन सभी बातों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.
एनएससी की यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को ली जाएगी. इसमें एग्रीकल्चर ट्रेनी और एग्रीकल्चर स्टोर ट्रेनी के पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 49 पद ट्रेनी और 19 पद एग्रीकल्चर स्टोर्स के लिए हैं. ध्यान रखें कि यह परीक्षा ऑल इंडिया सर्विस लायबिलिटी के आधार पर होगी. यानी चुने गए कैंडिडेट को एनएससी की जरूरतों के आधार पर देश के किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है.
NSC परीक्षा की जरूरी बातें