ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहली बार विमान उतरा। जिसे वाटर कैनन से सलामी दी गयी। यह ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा।
इंडिगो के ए 320 विमान के रनवे पर लैंडिंग के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू मौजूद रहे। प्लेन में क्रू मेंबर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा। इनका काम टेक ऑफ से लेकर लैंड तक पूरा तकनीकी डेटा इकट्ठा करना है।
वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट की पहली सफल लैंडिंग पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक धीरेंद्र सिंह ने उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू को बधाई दी। किसानों, कामगारों के साथ अधिकारियों को भी बधाई दी।
यह एयरपोर्ट पैसेंजर के साथ कार्गो हब होगा नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू ने कहा- इकोनॉमिक एक्टिविटी इस पूरे रीजन में है। लेकिन पहले ये ग्रोथ के हिसाब से काफी बैक वर्ड में आता था। जेवर एयरपोर्ट के आने से फॉरवर्ड और इकोनॉमी ग्रोथ सेंटर के रूप में जाना जाने लगा है।
ये एयरपोर्ट सिर्फ पैसेंजर को ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं छोड़ेगा बल्कि कारोबार के लिए एक बड़ा कार्गो हब होगा। जॉब जेनरेट होगी। हॉस्पिटैलिटी बढ़ेगी। एयरो सेक्टर से जुड़े कई मल्टीपल इंडस्ट्री यहां ग्रोथ करेगी। ये फ्यूचर में जॉब क्रिएशन का नया स्तंभ होगा। एविएशन की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा।
मिली जानकारी अनुसार 1334 हेक्टेयर में बन रहे इस एयरपोर्ट के पहले चरण का 80% काम पूरा हो चुका है। हालांकि इस पूरे एयरपोर्ट का निर्माण 6 हजार 500 हेक्टेयर में 4 फेज में किया जाएगा। जिसमें 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च होने है।