सूबे की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया। विष्णु सरकार ने अपने पहले बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। साथ ही इस बार कोई नया कर का ऐलान कर लोगों को बड़ी राहत दी है। बजट में मोदी की एक और गारंटी को भी पूरा करने का ऐलान किया है। सरकार ने इस बजट को अमृत काल के नींव का बजट नाम दिया है।
प्रस्तुत बजट में किसानों की आमदनी बढ़ाने के संकल्प को दोहराते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।
– कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
– दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
– 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।
– सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
– केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान।
– सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान
– सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान।
– 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान।
राजधानी रायपुर में नया रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया करने के साथ बस्तर और सरगुजा के विकास पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित किया गया है।