tag manger - ‘चुनावी लोकतंत्र का कोई विकल्प नहीं, जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव कराये जाएं’ – KhalihanNews
Breaking News

‘चुनावी लोकतंत्र का कोई विकल्प नहीं, जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव कराये जाएं’

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की और कहा कि नौकरशाहों के बजाय केवल जन प्रतिनिधि ही उन्हें घर-घर शासन पहुंचा सकते हैं।

आजाद ने रामबन जिले की बनिहाल तहसील के नील में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव बिना किसी देरी के होने चाहिए, क्योंकि लोग केवल चुनावी लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और इसका दुनिया में अब तक कोई विकल्प नहीं है। लोग रोजमर्रा के मुद्दों के लिए अपने प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं। वे सभी अधिकारियों और नागरिक सचिवालय के दरवाजे खटखटाने का जोखिम नहीं उठा सकते।

आज़ाद ने कहा कि बनिहाल को प्रदेश के आर्थिक पावर हाउस के रूप में विकसित किया जाएगा और उनकी सरकार बनने पर यहां के लोग पर्यटन और कृषि क्षेत्रों का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बनिहाल में अस्पतालों, सड़कों और कॉलेजों का निर्माण किया गया था।

About

Check Also

रसीले आम को लेकर देश-विदेश के नामचीन विशेषज्ञ लखनऊ में करेंगे खास चर्चा

उत्तर भारत सहित उत्तर प्रदेश का आम और खास बने, इस बाबत 21 सितंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *