tag manger - तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी किया ‘अभय हस्तम’ चुनाव घोषणा-पत्र – KhalihanNews
Breaking News
Hyderabad: Congress President Mallikarjun Kharge with Telangana Congress president A Revanth Reddy and AICC Telangana in-charge Manikrao Thakare releases the party's manifesto ahead of Telangana Assembly elections, in Hyderabad, Friday, Nov. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI11_17_2023_000116A)

तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी किया ‘अभय हस्तम’ चुनाव घोषणा-पत्र

हैदराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ शुक्रवार को यहां छह गारंटी समेत 37-सूत्रीय पार्टी का घोषणापत्र ‘अभय हस्तम’ जारी किया।

कांग्रेस ने यहां गांधी भवन में 42 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया जिसमें छह गारंटी और नौकरी कैलेंडर शामिल है। कांग्रेस ने कहा है कि तेलंगाना के उन लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए घोषणापत्र तैयार किया गया है जो पिछले साढ़े नौ वर्षों से टीआरएस/बीआरएस सरकार के कार्यकाल में पीड़ित हैं।

घोषणापत्र में कहा गया है कि यह ‘बंगारू तेलंगाना के सपने को साकार करना’ सुनिश्चित करेगा। चुनावों में जीत हासिल कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले ही साल में लोक सेवा आयोग और एक विशेष विभागीय भर्ती मिशन के माध्यम से दो लाख नौकरियां भरी जाएंगी तथा आवेदकों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
श्री खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के लोगों को सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और बेलगाम प्रगति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About

Check Also

अब तक एक लाख ग्राम चौपाल में 4 लाख से अधिक स्थानीय मामलों को किया जा चुका है निस्तारण

प्रदेश की पंचायतों की भूमिका अब पहले से अधिक महत्वपूर्ण और जवाबदेही भरी हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *