कृष्णानगर के मानसनगर निवासी इंस्पेक्टर की दिवाली की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह दीपावली की रात करीब ढ़ाई बजे अपने किसी रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थें। जैसे ही घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ कार से बाहर उतरे, बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सतीश के ऊपर कई गोलियां चलाई गईं। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया बदमाशों की तलाश जारी है।
मृतक इंस्पेक्टर पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। और सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।