tag manger - मध्यप्रदेश के ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने पर वोट न देना तय किया – KhalihanNews
Breaking News

मध्यप्रदेश के ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने पर वोट न देना तय किया

विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी की ग्राम पंचायत छतैनी के लगभग 1400 मतदाता सडक़ और बिजली के लिए परेशान है। ग्राम पंचायत छतैनी के देवरीडोल के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई तो सबसे अनुसना कर दिया। चारो तरफ से प्रयास करने के बाद थक हार कर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा में मतदान न करने का निर्णय लेते हुए भूख हड़ताल में बैठ गए।

ग्रामीणों के इस निर्णय की खबर लगते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश दी। वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने और भूख हडताल समाप्त करने के साथ ही चुनाव बहिष्कार के निर्णय को भी बदल दिया है।

ग्राम पंचायत छतैनी पहुंचने के लिए कोई ऐसा रास्ता नहीं है जहां से बड़े वाहन गांव में प्रवेश कर सकें। राशन वितरण वाहन भी गांव के बाहर ही खड़ा होता है। हितग्राही लगभग 3 किमी दूर पैदल चलकर रेलवे लाइन के दूसरे पार जाते हैं और वहां से राशन लेकर आते हैं। ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को रेलवे लाइन के दूसरे ओर ही खड़ा करना पड़ता है। यहां से दूसरे वाहन की मदद से रेलवे लाइन तक अनाज व अन्य सामग्री ले जाकर रेलवे लाइन के दूसरे ओर खड़े वाहन में लोड करना पड़ता है।

About

Check Also

अब तक एक लाख ग्राम चौपाल में 4 लाख से अधिक स्थानीय मामलों को किया जा चुका है निस्तारण

प्रदेश की पंचायतों की भूमिका अब पहले से अधिक महत्वपूर्ण और जवाबदेही भरी हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *