डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में संपन्न एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कर 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया गया। साथ ही सीएम योगी ने एक साल से अधिक समय से इनडोर-आउटडोर का प्रशिक्षण ले रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है। उत्तर प्रदेश सुशासन के एक मॉडल के रूप में देश के अंदर देखा जा रहा है। इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के हमारे बहादुर जवानों के द्वारा निष्ठा से की गई सेवा का है।