तीस साल में पहली बार कश्मीर में एक महिला कश्मीरी पंडित चुनाव लड़ने जा रही है। डेजी रैना रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के टिकट पर पुलवामा से चुनाव लड़ रही हैं – जो कभी हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का गढ़ हुआ करता था। उनके चुनाव लड़ने से परिदृश्य में बदलाव की झलक मिलती है। रैना उन नौ महिला उम्मीदवारों में शामिल हैं जो आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाएंगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नौ महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। मैदान में नौ महिला उम्मीदवारों में से पांच कश्मीर संभाग से जबकि चार जम्मू संभाग से चुनाव लड़ रही हैं। जम्मू-कश्मीर में एक दशक के अंतराल के बाद 18 सितंबर 2024 से चुनाव होने वाले हैं।