tag manger - तेलंगाना विस चुनाव : भाजपा के शेष 14 उम्मीदवारों की सूची जारी – KhalihanNews
Breaking News

तेलंगाना विस चुनाव : भाजपा के शेष 14 उम्मीदवारों की सूची जारी

भाजपा ने तेलंगाना में 111 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं तथा शेष आठ सीटें गठबंधन के तहत जनसेना पार्टी को आवंटित की गई हैं। घोषित 14 उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक बेल्लमपल्ली से के इमोजी, पेद्दापल्ली से दुग्याला प्रदीप राव, संगारेड्डी से राजेश्वर राव, नरसंपेट से पुल्लाराव देवराकाद्र, कोंडा से प्रशांत रेड्डी, नामपल्ली से राहुल चंद्रा, छावनी से गणेश नारायण, सेरिलिंगमपल्ली से रविकुमार यादव, मल्काजगिरि से रामचन्द्र राव, मेडचल से एनुगु सुदर्शन रेड्डी, वानापर्थी से अनुगना रेड्डी, चंद्रायनगुट्टा से के महेंद्र, मधिरा से विजयाराजू और आलमपुर से राजगोपाल भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 नवंबर को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को शेष 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया है वहीं तीन सीटों वानापर्थी, चंद्रायणगुट्टा और बेल्लमपल्ली के उम्मीदवारों में बदलाव किया है। वानापर्थी में अनुगना रेड्डी को अस्वधाम रेड्डी की जगह उम्मीदवार बनाया गया है और बेल्लमपलली से के इमोजी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही सत्यनारायण मुदिराज की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के मद्देनजर के महेंद्र उनके स्थान पर चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे।

About

Check Also

दिल्ली चुनाव प्रचार में राहुल गांधी, सीलमपुर में 13 जनवरी को करेंगे चुनावी रैली

दिल्ली चुनाव में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस हरसंभव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *