राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना। इस योजना के तहत किसानों को पशुपालन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
इसी कड़ी में पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा हरियाणा पशुपालन विकास बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत नया उद्यम स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसमें पशुपालन से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्यमों जैसे मुर्गी पालन, भेड़, सुअर पालन और चारा संबंधित उद्योगों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है।इसमें दिया जाने वाला अनुदान दो समान किश्तों में दिया जाएगा। इस योजना में सब्सिडी की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक है। यह सब्सिडी मुर्गी पालन, भेड़, बकरी पालन, सुअर पालन एवं चारा से संबंधित उद्योगों की स्थापना के लिए दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यम विकास के तहत राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में न केवल युवा बल्कि महिलाएं भी स्वरोजगार के क्षेत्र में रुचि ले रही हैं। प्रदेश में सकारात्मक स्थिति के चलते अन्य राज्यों के व्यवसायी भी यहां इकाइयां लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि बेरोजगार युवाओं को काम मिले और राज्य में पशुधन बढ़ाने के लिए काम करें।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की https://dahd.nic.in/ पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप इस योजना में आसानी से अधिक जानकारी ओर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।