tag manger - राजस्थान : अब किसान घर बैठे उठा सकेंगे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व कृषि विपणन योजना का लाभ – KhalihanNews
Breaking News

राजस्थान : अब किसान घर बैठे उठा सकेंगे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन व कृषि विपणन योजना का लाभ

राज किसान सुविधा किसानों के लिए चारों विभागों की योजनाओं का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। जनाधार कार्ड के माध्यम से एक बार किसान इसे डाउनलोड कर लेंगे तो उन्हें किसी भी योजना के लिए ना तो कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ई-मित्रों को अतिरिक्त रुपए देकर पंजीकरण कराना होगा। क्योंकि इस पर सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी एवं उनके लाभों के बारे में किसान घर बैठे ही एक क्लिक पर जान सकेंगे।

अभी तक किसानों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ई-मित्र या सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन राज किसान सुविधा पर किसानों को एक साथ चार विभागों की सभी योजनाओं का जानकारी एवं उनके लाभों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। एक बार राज किसान सुविधा को डाउनलोड करने के बाद किसान घर बैठे ही सभी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

राज किसान सुविधा एप डाउनलोड कर लॉगिंग करने के मामले में अलवर प्रथम व भरतपुर दूसरे स्थान पर है। अलवर में अभी तक 174 शिविरों में 2316 किसानों ने इस एप को लॉगिंग किया है।

इसी प्रकार भरतपुर में 128 शिविर में 747 किसानों ने, धौलपुर में 60 शिविरों में 238, करौली में 79 शिविरों में 907 एवं सवाईमाधोपुर में 95 शिविरों में 856 किसानों ने ऑनलाइन लॉगिंग की है। प्रति शिविर में 300 किसानों को राज किसान सुविधा एप डाउनलोड कर लॉगिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करने वाले किसानों को कृषि उद्यानिकी, पशुपालन एवं कृषि विपणन से सम्बंधित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी। विभागीय योजनाओं में आवेदन करने व आवेदन पर प्रगति की अद्यतन जानकारी उपलब्ध। किसानों की ओर से योजनान्तर्गत पात्रता की जांच स्वयं के स्तर पर करने की सुविधा। फसल बीमा योजनान्तर्गत ओलावृष्टि अतिवृष्टि जैसी आपदा से नुकसान होने पर खराबा सूचित करने की सुविधा। एकीकृत हेल्प डेस्क के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक, किसान कॉल सेंटर, फसल बीमा कंपनी के कॉल सेंटर या सरकार के संपर्क पोर्टल पर संपर्क की सुविधा। निकटतम कस्टम हायरिंग सेंटर व कृषि यंत्रों के किराये की जानकारी कर कृषि यंत्र बुक करवाने की सुविधा होगी।

About

Check Also

राजस्थान : सूबे में 400 से ज्यादा पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की योजना को हरी झंडी

राजस्थान : सूबे में 400 से ज्यादा पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की योजना को हरी झंडी

राज्य सरकार ने चार सौ से अधिक नये पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों को खोलने का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *