पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने किसानों के लिए खज़ाना खोल दिया है। कृषक बंधु (नतून) योजना के तहत नामांकित लगभग 1.05 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 2900 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। यह खरीफ सीजन 2024 के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त है, और इसी साल के अंत में रबी सीजन के लिए दूसरी किस्त दी जाएगी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कृषक बंधु योजना के तहत किसानों के खातों में पैसा भेज दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ‘ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज से अपने कृषक बंधु (नतून) योजना के तहत नामांकित लगभग 1.05 करोड़ किसानों (बरगादारों सहित) के बैंक खातों में सीधे 2900 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। यह खरीफ सीजन 2024 के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त है। सुश्री बनर्जी ने लिखा है, ‘एक एकड़ से अधिक की खेती योग्य भूमि के लिए, एक किसान को 10000 रुपये मिलते हैं, और कम मात्रा में भूमि के लिए, आनुपातिक राशि न्यूनतम 4000 रुपये प्रति वर्ष होती है. 2019 में स्थापना के बाद से, 18,234 करोड़ की राशि किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसानों को भी याद रखा है। सूबे में 18 से 60 वर्ष के बीच मरने वाले किसान के परिवार को 2 लाख का मुआवजा मिलता है। पश्चिम बंगाल में कुल 1,12,000 शोक संतप्त परिवारों को पिछले कुछ वर्षों में इस मद में कुल 2240 करोड़ रुपये मिले हैं। हम अपने किसानों की आर्थिक बेहतरी और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Tags बंगाल के वोटरों ने 29 लोकसभा सीटों से नवाजा तो ममता ने किसानों के खाते में 2900 करोड़ भेजे
Check Also
पश्चिम बंगाल : जलवायु परिवर्तन ने बदला धान पैदा करने वाले किसानों का खेती – धर्म
जलवायु परिवर्तन की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच भारत में सबसे अधिक चावल उत्पादन करने का …