बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य के 32 जिले के 100 प्रखंडों में संकुल स्तर पर सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र की स्थापना की जा रही है |जीविका समूह से अगर कोई लाइब्रेरियन जुड़ी होंगी , तो उनका चयन किया जा सकता है, लेकिन उनको मानदेय मात्र छह हजार ही मिलेंगा |
मानदेय कम होने के कारण ट्रेंड अभ्यर्थी इस पुस्तकालय में नहीं आना चाहती हैं| इसलिए मैट्रिक पास होने पर ही लाइब्रेरी की देखभाल के लिए रखा जा रहा है|
बिहार विधान परिषद में यह जानकारी सदन की बैठक में सर्वेश कुमार व निवेदिता सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य के 32 जिले के सौ प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र खोले जायेंगे | इसका संचालन जीविका दीदी करेंगे| लाइब्रेरी संचालन करने वाली जीविका दीदी को छह हजार रुपये मानदेय मिलेंगे|