tag manger - किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगी पशुधन व मछली- पालन हेतु ऋण-सुविधा – KhalihanNews
Breaking News
cow calf in farm ,beautiful view of cow calf,brown young cow calf in india

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगी पशुधन व मछली- पालन हेतु ऋण-सुविधा

पशु पालन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड KCC को पशु पालन एवं मछली पालन से जोड़ दिया है। KCC भारत सराकर की मुख्य योजनाओं में से एक है, जिसके तहत वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश में 15.00 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह अभियान 15 नवम्बर, 2021 से शुरू किया गया है जो 30 सितम्बर, 2024 तक चलेगा। इस योजना के जरिए किसान व पशुपालक लोन लेकर अपने पशुओं की देखभाल कर सकते हैं। इससे पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी एवं पशुपालक के परिवार को आसानी से आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत पशु पालन घटक से सम्बंधित गोवंशीय, महिषवंशीय, बकरी, सुकर, कुक्कुट एवं अन्य पशुओं का पालन करने वाले पात्र पशुपालकों को आच्छादित कराते हुए समस्त पात्र पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा।

केंद्र सरकार की योजना के अनुसार पशुपालकों को इस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 01 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी जमीन आदि की आवश्यकता के भारत सरकार के साथ राष्ट्रीय बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा 03 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन निर्धारित समयावधि में भुगतान करने पर मात्र 4 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है।

About admin

Check Also

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

लखनऊ में 15 से 18 नवम्बर तक नीदरलैंड्स को साझीदार देश का सम्मान देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *