tag manger - उत्तर प्रदेश में ‘ज्ञान डेयरी’ के विश्वास के साथ बढ़ते कदम – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश में ‘ज्ञान डेयरी’ के विश्वास के साथ बढ़ते कदम

उत्तर प्रदेश की ज्ञान डेयरी एक प्राइवेट डेयरी है| अपने पवित्र उद्देश्य और जनसेवा की भावना के चलते ‘ज्ञान’ का कारोबार डेयरी की स्थापना के 15 वर्ष में 1000 करोड़ को पार कर चुका है| डेयरी का सूक्त वाक्य है- ‘ज्ञान -विश्वास से भरा’|

अपनी स्थापना के 15 वें वर्ष में ज्ञान डेयरी ने लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी के बाद चौथे संयंत्र के रूप में गोरखपुर में विनम्र विस्तार प्रारंभ किया है| वहीं उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च माना है|

अपने गौरवमयी विस्तार क्रम में ‘ज्ञान’ प्रबंधन ने अपनी नई ब्रान्ड अम्बेडकर श्रीमती करीना कपूर ख़ान को चुना है| इस बारे में ज्ञान डेयरी के वाइस प्रेसीडेन्ट (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) वेंकटरमणी एस ने कहा कि श्रीमती करीना सफल अभिनेत्री हैं और मां का प्रतीक भी हैं | मां ,परिवार का मुख्य स्तंभ होती है मां अपनी सभी कोशिशों से भावी पीढ़ियों को मजबूत आधार देने में भूमिका अदा करती है परिवार के सदस्यों की उचित देखभाल और लालन-पालन में मां के योगदान को भारतीय समाज में सर्वोच्च माना गया है उन्होंने बताया ब्रांड के विकास को और अधिक मजबूती देने के लिए ज्ञान डेहरी ने एक व्यापम व्यापक जागरूकता अभियान सुनिश्चित किया है| त्योहारों के त्योहारों के आगमन पर ज्ञान एक आकर्षक विज्ञापन फिल्म के साथ अपने ज्ञान जी जी का प्रचार शुरू कर रहा है|

करीब 15 वर्ष पहले लगभग निष्क्रिय ज्ञान डेरी को आज राज्य की 1000 करोड़ के टर्नओवर वाली डेरी में तब्दील करने वादी करने वाली टीम के नेतृत्व कर्ता जय अग्रवाल और अनुज अग्रवाल इसके लिए अपने उद्देश्यों की चर्चा करते हुए यह बताना नहीं भूलते की ज्ञान डेयरी के दो प्रमुख उद्देश्य हैं | पहला, उन किसानों की कड़ी मेहनत का समर्थन करना, जो इस देश की रीढ़ हैं| दूसरा, उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले स्वच्छ और सुरक्षित डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराना केवल दो उत्पादों के साथ शुरू हुआ था|

ज्ञान डेरी के ‘विश्वास का भरोसा’ अब अन्य उत्पादों जैसे दही पनीर खोया मक्खन भी लस्सी- छाछ सहित अन्य उपयोगी उत्पादों के साथ बाजार में है ज्ञान के उत्पाद 50,000 खुदरा विक्रेताओं ज्ञान फ्रेश स्टोर होम डीलर डीलर और लखनऊ और कानपुर में ऐप पर भी उपलब्ध है|

About admin

Check Also

यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर, अल्प विकसित व मलिन बस्तियों को 1035 लाख रुपये कीवी मंजूरी;

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जहां एक तरफ शहरों और नगर पंचायतों का का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *