मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा इस योजना के तहत ढाई वर्षों में 77 हजार लाभान्वित के 67 हजार एकड़ भूमि पर 75 लाख फलदार पौधे लगाए गए हैं| वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की हर छोटी-बड़ी योजनाओं का आप तक लाभ पहुंच रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए मैं खुद अलग-अलग जिलों में जा रहा हूं| श्री सोरेन ने कहा: चाहे वह पेंशन हो, केसीसी हो, बिरसा हरित ग्राम योजना हो या फिर रोजगार या नौकरी से जुड़ी योजना हो| लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यही हमारा उद्देश्य है|
सूबे के लोहरदगा जिले में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब तक एक एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति दी जा रही थी| अब सरकार की योजना 50 एकड़ भूमि पर फलदार पौधा लगाने की स्वीकृति देने की है|
समारोह में श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में सब्जी की खेती अधिक मात्रा में होती है, लेकिन उन्हें बाजार नहीं मिलता| सरकार ग्रामीण स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने की योजना है| ग्रामीणों के लिए कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज बड़े-बड़े हाट की तैयारी हमारी प्राथमिकता है|
इस मौके पर मंत्री डा.रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम,राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू,सचिव अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर लोहरदगा, गुमला, लातेहार, रांची के लोग मौजूद थे|