केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 7 जुलाई को जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 18,930 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इस संख्या में कमी आई है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब यह आंकड़ा 119,457 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 4,113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 30,169 पर पहुंच गई है। वहीं तमिलनाडु में भी 2,743 नए मामले मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,650 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 4.32 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 86.5 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,38,005 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 30,169 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 19,981, तमिलनाडु में 17,717, पश्चिम बंगाल में 14,270, कर्नाटक में 6,481 और तेलंगाना में 4,882 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
बरसात, बाढ़ और जल-भराव की वजह से संक्रमण बढ़ने का ख़तरा बढ़ने का भयबना हुआ है