उत्तर प्रदेश / राजस्थान में सरकारी गेहूँ खरीद अब 30 जून तक – Khalihan News
Breaking News

उत्तर प्रदेश / राजस्थान में सरकारी गेहूँ खरीद अब 30 जून तक

राजस्थान व उत्तर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की सरकारी खरीद की अंति म तिथि बढ़ा दी गई है| किसान अब 30 जून तक अपना गेहूँ बेच सकेंगे| राजस्थान के दो जिलो में यह सुविधा दी गई है|

राजस्थान सरकार ने गेहूं खरीद की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है| यह आदेश राज्य के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले लागू होगा| जहां किसान अगले 14 दिन और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे|

राज्य के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त कालूराम ने बताया कि भारत सरकार ने इन दो जिलों में रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 के तहत किसानों से गेहूं खरीद की अवधि 10 जून से 20 दिन के लिए बढ़ा दी गई है| दोनों जिलों के कलक्टरों, राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (राजफैड), तिलम संघ तथा भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए गए हैं कि गेहूं की खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही हो. कोई दूसरा व्यक्ति सरकार को गेहूं न बेच पाए| इस साल पूरे प्रदेश में सिर्फ 754 किसानों ने ही एमएसपी पर गेहूं बेचा है|

राजस्थान की गिनती गेहूं उत्पादक प्रमुख राज्यों में होती है. यहां अच्छी खासी पैदावार के साथ सरकारी खरीद भी होती रही है. लेकिन इस साल सूबे की मंडियों में सन्नाटा रहा. अधिकारी किसानों का इंतजार करते रहे| भारतीय खाद्य निगम के अनुसार 13 जून तक राजस्थान में सिर्फ 0.08 लाख मिट्रिक टन गेहूं ही खरीदा जा सका है| पिछले लगभग एक दशक में यह सबसे कम है| यहां 2020-21 में 22.25 लाख मिट्रिक टन जबकि 2021-22 में 23.40 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था| देश भर में सिर्फ 187.72 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है|

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में वर्ष 2022-23 में गेहूं खरीद के लिए शासन से 55 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके लिए खाद्य विभाग के 10, पीसीएफ के 23, पीसीयू के 19, यूपीएसएस के नौ सहित 62 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी, लेकिन शुरुआत से ही केंद्रों पर किसानों की आवक कम रही। प्राइवेट मंडियों में गेहूं के प्रति क्विंटल दाम अधिक रहने से सरकारी केंद्रों से किसानों ने दूरी रखी।

गेहूं खरीद के लिए 15 जून तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। अब किसानों को गेहूं बिक्री में समस्या न हो और लक्ष्य के अनुरूप खरीद फीसद को बढ़ाया जा सके इसके लिए शासन ने समय सीमा में बढ़ोतरी की है। इससे अब किसान 30 जून तक गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया अब तक 114 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है। उत्पादित गेहूं की फसल को किसान आसानी से बिक्री कर सकें इसके लिए 30 जून तक खरीद की समय सीमा बढ़ाई गई है।

सहारनपुर जनपद में मात्र 2318 किसानों ने ही सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचा है। उन्होंने 92 क्रय केंद्रों पर 6228.989 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की, जबकि गत सीजन में इस समयावधि में जनपद में 92626.46 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले 98 प्रतिशत किसानों के बैंक खातों में गेहूं का भुगतान हो चुका है।

About admin

Check Also

आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और फतेहपुर बन रहे विकास की नई मिसाल

आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और फतेहपुर बन रहे विकास की नई मिसाल

उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और फतेहपुर अब विकास की नई कहानियां लिख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *