भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है| पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोविड-19 के 3,303 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 2,563 मरीज़ ठीक हुए| वहीं 39 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है|
अब देश में सक्रिय मामले 16,980 हैं| देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं| बुधवार को भी यहां एक हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आये हैं|
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की| मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ राज्य में कोरोना केस बढ़ रहे हैं. हमें अलर्ट रहने की जरूरत है| तीसरे लहर में हमने धैर्य दिखाया और कोई बड़ा नुकसान हमें नहीं हुआ|
आज यानी 28 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,303 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 26 अप्रैल को 2,927 नए मामले सामने आए थे, जबकि 25 अप्रैल को 2,483 नए मामले सामने आए थे।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 3 की जान गई है जबकि 2,563 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 36 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.66 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 83.6 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,97,669 जांच की गई।
इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा 4,832 मामले सक्रिय हैं, केरल में 2,737, हरियाणा में 2,021, कर्नाटक में 1,755, महाराष्ट्र में 955 और उत्तरप्रदेश में 1,384 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
महाराष्ट्र में 78,77,264 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77,28,471 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 65,40,318 मामले सामने आ चुके हैं।
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,47,209 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 34,53,756, आंध्रप्रदेश 23,19,670, उत्तरप्रदेश में 20,73,561, पश्चिम बंगाल में 20,18,119, दिल्ली में 18,78,458, ओडिशा में 12,88,017, राजस्थान में 12,83,471 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,24,291 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 12,13,243 मरीज ठीक हो चुके हैं।