शहीदों के नाम पर ग्रामीण अंचलो मे बनने प्रस्तावित अमृत सरोवर के पास में सामुदायिक भवन व शौचालय बनाने के प्रयास किए जायेगा ताकि गांव में बारात को ठहराने आदि के लिए भी उपयोगी सिद्ध हों सकेगा|
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण विकास मंत्रालय, पांच अन्य मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोग से देश में 50,000 से अधिक अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाएगा| इस योजना के दूरगामी परिणाम हासिल होंगे| साध्वी निरंजन ज्योति योजना भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों के साथ इस संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं|
उन्होंने कहा- यह आदर्श तालाब के रूप में विकसित होंगे तथा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरक की साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 5600 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा|
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमृत सरोवर गांवों के लिए वरदान साबित होंगे| अमृत सरोवर बनाना सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है| यह पर्यटन के रूप में भी विकसित होंगे| अमृत सरोवर जल संरक्षण के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे| अमृत सरोवर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में बनाए जाएंगे| स्वाधीनता सेनानियों या उनके पारिवारिक सदस्यों या पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों द्वारा इनकी शुरुआत जाएगी| उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 5600 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा|
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की इस योजना को पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जाना है और 15 अगस्त 2022 तक इसमें काफी अधिक मात्रा में काम पूरा करने के प्रयास किए जाएंं| उन्होंने कहा कि इसकी डीपीआर बनाने में कोई कोताही न बरती जाए|
इन सरोवरों को एक स्विमिंग पूल की तरह इस तरह से विकसित किया जाए कि इसमें लोग तैराकी कर आगे बढ़ सकें| इनके निर्माण में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए और जन आंदोलन के रूप में इस कार्य को किया जाए| उन्होंने कहा कि उनकी देखभाल के लिए अमृत सखी के रूप में एक महिला की तैनाती करने का भी प्रयास किया जाए, ताकि उसे रोजगार भी मिल सके|