tag manger - कोरोना के लिए सरकारें सतर्क , बढ़ रहे हैं मरीज़, मास्क लगाना जरूरी – KhalihanNews
Breaking News

कोरोना के लिए सरकारें सतर्क , बढ़ रहे हैं मरीज़, मास्क लगाना जरूरी

फसल की कटाई,मडाई और खलिहान से बाजार की आवाजाही के बीच कोरोना फिर दबे पांव बढ़ रहा है| कई सूबो में एहतियात के तौर पर मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है|

लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा बढ़कर 11,860 पर पहुंच गया है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 501 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,729 पर पहुंच गई है।

आज यानी 19 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,247 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 18 अप्रैल को 2,183 नए मामले सामने आए थे, जबकि 17 अप्रैल को 1,150 नए मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटे में 1 की जान गई है जबकि 928 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। वहीं यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.83 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 83.2 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 2,61,440 जांच की गई।

इस समय केरल में सबसे ज्यादा 2466 मामले सक्रिय हैं, दिल्ली में 1,729, कर्नाटक में 1,515, असम में 1,349, हरियाणा में 997 और उत्तरप्रदेश में 695 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में 78,75,904 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77,27,443 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 65,37,361 मामले सामने आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,46,422 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 34,53,290, आंध्रप्रदेश 23,19,646, उत्तरप्रदेश में 20,71,736, पश्चिम बंगाल में 20,17,823, दिल्ली में 18,69,051, ओडिशा में 12,87,935, राजस्थान में 12,83,203 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,24,170 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 12,13,127 मरीज ठीक हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 11,52,218, मध्यप्रदेश में 10,41,250, हरियाणा में 987,230, बिहार में 830,508, तेलंगाना में 791,650, पंजाब 759,284, इसके बाद असम 724,200 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 425,11,701 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 592,536 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 186.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 अप्रैल 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,45,527 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 521,966 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 425,11,701 मरीज ठीक हो चुके हैं।

About admin

Check Also

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *