tag manger - मिसाल : किसानों की बेटियों की पढ़ाई के लिए संगरूर के एसएसपी दान करेंगे वेतन, दो उद्यमी भी आए आगे – KhalihanNews
Breaking News

मिसाल : किसानों की बेटियों की पढ़ाई के लिए संगरूर के एसएसपी दान करेंगे वेतन, दो उद्यमी भी आए आगे

पंजाब में संगरूर के एसएसपी मनदीप एस सिद्धू ने आर्थिक तंगी की वजह से जान गंवाने वाले किसानों की बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा दानकर मानवता की मिसाल कायम की है| उनकी ओर से उठाए गए कदम के बाद राज्य के दो उद्यमियों ने भी किसानों की बेटियों की पढ़ाई में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है|

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, संगरूर के एसएसपी मनदीप एस सिद्धू पंजाब में आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने वाले किसानों की बेटियों की अच्छी पढ़ाई के लिए अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा दान करने का फैसला किया है|

जानकारी के अनुसार, एसएसपी मनदीप सिंह ने किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए सबसे पहले अपने वेतन से 51,000 रुपये दान किए हैं| इसके बाद, उन्होंने इस मद के लिए अपने वेतन से हर महीने करीब 21,000 रुपये दान करने का फैसला किया है|

एसएसपी मनदीप एस सिद्धू ने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने वाले किसानों की बेटियों की मदद करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है| उन्होंने कहा कि मैंने अपने वेतन से सबसे पहले 51,000 रुपये दिए हैं| इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मैं यहां पदस्थापित रहूंगा, हर महीने 21,000 रुपये देता रहूंगा|

इसके साथ ही, संगरूर के एसएसपी मनदीप एस सिद्धू ने यह भी कहा कि मेरी पहल पर दो उद्यमी भी प्रेरित हुए हैं| उन्होंने कहा कि इनमें से एक ने 21 लाख रुपये देने का फैसला किया है|

वहीं, दूसरे उद्योगपति ने धुरी के 13 सरकारी स्कूलों को 9 से 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रों के लिए 26 लाख रुपये का चेक दिया है| उन्होंने कहा कि इन सभी विद्यार्थियों को इस साल किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा|

About admin

Check Also

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

केंद्र ने पंजाब को विशेष पूंजी सहायता के तहत 1250 करोड़ रुपये जारी किए हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *