tag manger - हरियाणा : पशुपालन के लिए 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन – KhalihanNews
Breaking News

हरियाणा : पशुपालन के लिए 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

हरियाणा सरकार ने पशुपालकों के लिए बाकायदा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया है| जिसके तहत आप सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपए ले सकते हैं| पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 58000 किसानों को कार्ड मिल चुका है|

इतने कार्ड पर 790 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है| इससे पशुपालकों को अपने कारोबार में वृद्धि करने में काफी मदद मिली है| सरकार ने पांच लाख से अधिक पशुपालकों के आवेदन बैंकों को भेजे थे| जिनमें से बैंकों ने करीब तीन लाख को निरस्त कर दिया| जबकि करीब सवा लाख की मंजूरी मिल चुकी है| सबसे पहले ऐसे ही किसानों को पैसा दिया जाएगा| दरअसल, हरियाणा में खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी काफी जोर है| यहां लगभग 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारु पशु हैं! …ताकि डबल हो जाए किसानों की आय|

प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक सरकार ने 8 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी करने का फैसला लिया है|

कृषि के साथ-साथ किसानों की आय संबद्ध क्षेत्रों से भी बढ़े, जिसमें पशुपालन एक प्रमुख क्षेत्र है| पशु क्रेडिट कार्ड पर पशुपालक को पशुओं के रख-रखाव के लिए कर्ज के रूप में सहायता दी जा रही है, इस योजना के तहत कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी होता है| प्रति गाय 40,783 रुपए मिलेंगे| 1.60 लाख रुपये के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं होगी| प्रति भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे|

प्रति गाय 40,783 रुपए मिलेंगे! -भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे|

मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा|
आधार कार्ड, पैन कार्ड जरूरी है|
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा! -पासपोर्ट साइज भी देनी होगी|

About admin

Check Also

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *