tag manger - उत्तर प्रदेश : सरकार 6 हजार केन्द्रो पर खरीदेगी गेहूँ, खुले बाजार में ज्यादा दाम – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : सरकार 6 हजार केन्द्रो पर खरीदेगी गेहूँ, खुले बाजार में ज्यादा दाम

किसानों को मंडी में गेहूं का दाम 2100 से लेकर 2500 रु प्रति क्विंटल के बीच मिल रहा है, जबकि समर्थन मूल्य 2015 रुपए /क्विंटल है। यही कारण है कि किसान पंजीयन कराने के बावज़ूद समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे अन्य सूबो में सरकारी खरीद केंद्रों पर इस बार किसानों की भीड़ दिखाई नहीं दे रही है। लगता है किसान इस बार शायद ही अपनी गेहूं की उपज सरकारी केंद्रों तक लाएं। हालांकि ये किसानों के लिए अच्छी बात है कि गेहूं का भाव बढ़ रहा है जिससे किसानों को लाभ होगा।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की खरीद के लिए जोर-शोर से जुट गई है| राज्य में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि पूरे प्रदेश में 6000 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी| ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े|

खाद्य एवं रसद विभाग ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी और 15 जून तक किसानों से उपज की खरीद होगी| वर्ष 2022-23 के लिए सरकार ने गेहूं की एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय की है. पिछले साल गेहूं की एमएसपी 1975 रुपए थी, जिसमें इस बार 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है|

किसान अगर एमएसपी दरों पर सरकारी क्रय केंद्रों में जाकर गेहूं की बिक्री करना चाहते हैं तो उन्हें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा| रजिस्ट्रेशन के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा| खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन किसानों ने खरीफ सीजन 2021-22 में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी|

पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अपने पुराने विवरण को अपडेट करना होगा| विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे खुद से भी विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं या पास के केंद्रों पर जाकर भी यह काम करा सकते हैं| उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, मोबाइल नंबर और खेत की रसीद ले जानी होगी|

खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसानों से अपील की जाती है कि वे एक्टिव बैंक खाता ही रजिस्ट्रेशन के समय दें| एमएसपी पर गेहूं खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा| ऐसे में अगर एक्टिव अकाउंट नंबर नहीं रहेगा तो किसानों को समय पर भुगतान प्राप्त करने में परेशानी होगी|

उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव उत्तरप्रदेश की अछनेरा मंडी में गेहूं का भाव 2240 रुपए, आगरा में 2150 रुपए, अजुहा में 2100 रुपए, अकबरपुर में 2050 रुपए, अलीगढ़ में 2120 रुपए, आनंदनगर 2045 रुपए, औरैया में 2070 रुपए, आजमगढ़ में 2030 रुपए, बलिया में 2050 रुपए, बलरामपुर में 2150 रुपए, बांगरमऊ में 2075 रुपए, बाराबंकी में 2025 रुपए, बरेली में 2050 रुपए, बिजनौर में 2100 रुपए, बुलंदशहर में 2165 रुपए, दादरी में 2200 रुपए, इटावा में 2025 रुपए, फैजाबाद में 2060 रुपए, फर्रुखाबाद में 2080 रुपए, फतेहपुर सीकरी में 2150 रुपए, हाथरस में 2100 रुपए, हापुड़ में 2200 रुपए, हरदोई में 2070 रुपए, खुर्जा में 2200 रुपए, लखनऊ में 2080 रुपए, मैनपुरी में 2150 रुपए, मथुरा में 2048 रुपए, मेरठ में 2200 रुपए, मिर्जापुर में 2065 रुपए, मुरादाबाद में 2060 रुपए, मुजफ्फर नगर में 2165 रुपए, पीलीभीत में 2110 रुपए, सहारनपुर में 2220 में शाहजहांपुर में 2150 रुपए, सुल्तानपुर में 2150 रुपए, वाराणसी (अनाज) में 2060 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का भाव रहा।

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *