अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्वयं सहायता समूह, महिला शिल्पकारों तथा महिला कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रदर्शनी-सह-बिक्री का आयोजन दिनांक 07 से 09 मार्च 2025 तक प्रात: 11.00 बजे से साय 08.00 बजे तक नाबार्ड मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट भोपाल स्थित परिसर में किया जा रहा है ।
प्रदर्शनी-सह-बिक्री में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला कारीगर अपने उत्पादों की बिक्री हेतु आयी है । इस मेले में खरगोन की महेश्वर साड़ियाँ , मंडला की गोण्ड पेंटिंग, बेतुल से मिलेट के बने उत्पाद, छिंदवाड़ा पातालकोट से शहद, जबलपुर के स्टोन क्राफ्ट के अलावा मक्का, ज्वार, मिलेट कुकीज, अवलां उत्पाद, धनिया, हल्दी इत्यादि की बिक्री की जाएगी।
भोपाल हाट में लगने वाला यह मेला 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस संदर्भ में भोपाल नाबार्ड ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार बंसल ने बताया कि शिल्पकारों और महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की मार्केटिंग देश में एक बड़ी चुनौती है। ऐसे ही शिल्पकारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए नाबार्ड ने अगस्त में तीन महीने के लिए 24 महिलाओं के समूह को ऑरा मॉल में स्टॉल्स उपलब्ध कराए थे। उन्होंने बताया कि आॅरा माॅल में उपलब्ध करवाए इन स्टॉल्स से करीब डेढ़ महीने में 12.50 लाख की बिक्री हुई, इस ह्यूज रिस्पॉन्स के आधार पर अब हम भोपाल हाट में ऐसे ही आर्टीजन्स के लिए इस मेले का आयोजन कर रहे हैं।
हस्तशिल्पियों, कृषक उत्पादक संगठन और स्व सहायता समूह से जुड़ी महिला�ओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दस्तकारों एवं स्वयं सहायता समूह की महिला�”ं को एक्सपोजर देना है। इस मेले में पूर्वी राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, असम, �”डिसा से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, केरल और तमिलनाडु के हस्तशिल्पियों, कृषक उत्पादक संगठन तथा स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने उत्पादों को लेकर शामिल होंगी। मेले में उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी व अन्य हस्तशिल्प, तमिलनाडु की तंजावुर पेंटिंग जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स खास रहेंगे।