tag manger - मुख्यमंत्री योगी ने की सूबे के 57 हजार ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा – KhalihanNews
Breaking News
मुख्यमंत्री योगी ने की सूबे के 57 हजार ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी ने की सूबे के 57 हजार ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी ने की सूबे के 57 हजार ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार राज्य में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान विकसित किए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘मुख्यमंत्री कप’ के तहत यहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘मोहन बागान’ और ‘ईस्ट बंगाल’ फुटबॉल मैच की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में यह घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले दस वर्षों में खेल और खेल गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से जहां खेल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, तो वहीं उनकी प्रेरणा से प्रदेश ने इसे एक नई दिशा देने का कार्य किया है। इसी के तहत प्रदेश में 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जा रहा है। इसके अलावा 825 विकासखंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम और सभी 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने का काम प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने घोषणा की कि भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान भी विकसित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फुटबॉल संघ ने सभी जनपद और 18 मंडल में एक-एक स्टेडियम फुटबॉल के लिए समर्पित करने की अपेक्षा की है। हम उन्हें बता दें कि सरकार भी यह चाहती है, ताकि खेल और खेलकूद की गतिविधियां आगे बढ़ें। हमेशा खेल जगत में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और हॉकी के मशहूर खिलाड़ी केडी सिंह बाबू उत्तर प्रदेश की ही माटी के सपूत थे। इस स्टेडियम का नाम भी केडी सिंह बाबू के नाम पर ही रखा गया है।

 

About khalihan news

Check Also

कुंभ मेला क्षेत्र 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया गया,टेंटेज की संख्या को दोगुना कर 1.80 लाख किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद पत्रकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *