tag manger - दांतों में दिख रहे कोरोना के ये गंभीर लक्षण, बुखार और खांसी भी बढ़ी – KhalihanNews
Breaking News

दांतों में दिख रहे कोरोना के ये गंभीर लक्षण, बुखार और खांसी भी बढ़ी

कोरोना दांत और मसूड़ों को प्रभावित कर रहा है इसलिए इसे ‘कोविड टीथ’ का नाम दिया गया है। कोराना से संक्रमित रहे करीब 75 प्रतिशत लोगों के अंदर कोविड टीथ की छह तरह की दिक्कत सामने आ रही है।

पिछले तीन साल से कोरोना के कई विरिएंट आ चुके हैं। हाल ये है कि पहले जहां कोरोनों में फेफड़ों के डैमेज होते थे अब शरीर का हर अंग प्रभावित होने लगा है। कोरोंना के लक्षण भी बदलते रहर हे हैं। अब सिर्फ बुखार, खांसी या गले में खराश होना या सासं लेने में दिक्कत ही इसके लक्षण नहीं रहे। कान से लेकर पेट और अब दांत पर इसका इफेक्ट दिख रहा है।

कोविड टीथ में दांतों में समस्या के साथ शरीर के कई और अंग पर भी इसका असर दिखता है। अगर दांत में परेशानी के साथ शरीर में कुछ ऐसे लक्षण नजर आएं तो डॉकटर को जरूर दिखाएं।
मसूड़ों में दर्द या लालिमा नजर आना
मसूड़ों में खून का थक्का जम जाना
जबड़े या दांत में दर्द भारीपन या तेज दर्द
दांत का टूटना या किसी दांत का छोटा टुकड़ा टूट जाना
बुखार, लगातार खांसी और अत्यधिक थकान
मुंह के अंदर फुंसी या फोड़ा होना
मसूड़ों या दांतों में दर्द अगर लगातार बना रहे तो आपको इसे तुंरत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, तब तक आप इन घरेलू उपचार से भी दर्द में राहत पा सकते हैं।
दर्द को दबाने के लिए आप घरेलू उपचार में लौंग का तेल या लौंग दांत के नीचे दबा सकते हैं।
रोज रात में सोने से पहले और कुछ भी खाने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला जरूर करें।
नीम के दातुन से दांत साफ करना दांतों ाके स्वस्थ बना सकता है।
यदि मसूड़ों में घाव या लालिमा आ गई हो तो फिटकिरी के पानी से कुल्ला करें। ये तुरंत आराम देगा।

दूसरीओर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,096 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 02 अप्रैल को 1,260 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 अप्रैल को 1,335 नए मामले सामने आए थे।

About admin

Check Also

कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

उत्तर प्रदेश-सरकार अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पीएम मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *