tag manger - महाराष्ट्र : विधायक ने इलाके के आत्महत्या करने वाले 300 किसानों के परिवारों की मदद – KhalihanNews
Breaking News

महाराष्ट्र : विधायक ने इलाके के आत्महत्या करने वाले 300 किसानों के परिवारों की मदद

सूखा प्रभावित तथा अन्य कारणों से खुदकुशी करने वाले किसानों की तादाद सरकारी मदद के दावों से कहीं ज्यादा है। खुदकुशी करने वाले किसानों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

यह ऐसा इलाका है जहां रोजाना किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इस पूरे इलाके में फसलों का भारी नुकसान होता है। कभी बारिश की कमी तो कभी अधिक बारिश यहां की आम समस्या है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। इस बार मॉनसून के समय में बारिश नहीं हुई जिससे फसलें नहीं बोई जा सकीं। बाद में बारिश शुरू भी हुई तो समय निकल चुका था। कुछ किसानों ने बुवाई की, लेकिन अधिक पानी के चलते फसलें चौपट हो गईं। इससे किसान परेशानी में आ गए और उन्होंने मुआवजे की मांग की। सरकार ने दिवाली से पहले मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पैसा नहीं जारी किया गया है. किसान इसके इंतजार में हैं।

सूबे में अकोला जिले के किसान इस साल कम बारिश से परेशान हैं। इस साल कम बारिश के चलते फसलों की कम पैदावार हुई है जिससे उनका लागत खर्च भी नहीं निकला है। मार्केट में उनकी फसलों को दाम भी नहीं मिल रहा है। जिन किसानों की फसलें कम बारिश के कारण खराब हुई हैं, उन्हें सरकार की ओर से दिवाली से पहले मुआवजा देने की बात थी। हालांकि वह मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। ऐसे में इन किसान परिवारों को राहत देने के लिए किराना किट बांटी गई है। इस किट में किसान परिवारों को दो महीने का राशन दिया गया है।

भैया दूज पर बालापुर चुनाव क्षेत्र के ठाकरे-गुट के विधायक नितिन देशमुख ने अनोखे ढंग से भाई दूज मनाया है। उन्होंने अपने इलाके के अति दुर्गम इलाके में रहने वाले 300 आत्महत्या ग्रस्त किसानों की पत्नियों को बहन मानते हुए उन्हें भाई दूज के उपलक्ष्य में किराना सामग्री दी है। विधायक नितिन देशमुख ने अपने चुनाव क्षेत्र के अति दुर्गम इलाके में उन किसान खेतिहर मजदूर परिवारों की मदद की है जिनके घर के सदस्यों ने खुदकुशी की है। दिवाली के त्योहार पर इन परिवारों में आनंद मंगल हो, इसलिए खुदकुशी करने वाले किसानों की पत्नियों को अपनी बहन मानकर किराना सामान दिया गया है।

अकोला के 300 किसान परिवारों को यह किट दी गई है जिसमें 25 किलो गेहूं, 05 किलो शक्कर, 05 किलो अरहर की दाल, 05 किलो चने की दाल, 02 किलो चावल और साड़ी-चोली दिया गया है। विधायक ने परिवार के सदस्य के आत्महत्या करने वाले पीड़ित परिवारों से भेंट की और उन्हें भाई दूज के मौके पर यह सामग्री भेंट की।

गौरतलब है कि इस साल अकोला समिति विदर्भ में कम बारिश तो कई जगह ज्यादा बारिश हुई है। इससे फसलों का काफी नुकसान हुआ है। सरकार ने इसका सर्वे करने को भी कहा है। प्रशासन ने इसका सर्वे कर सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है। इसके बाद सरकार के पास किसानों की मदद के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है। इसी कड़ी में जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं उन्हें दिवाली से पहले मुआवजा मिलना था, लेकिन मुआवजे की राशि अभी तक नहीं दी गई है।

About

Check Also

महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर, बीजेपी से पूछा- क्यों नहीं रुक रहीं किसानों की आत्महत्या

महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर, बीजेपी से पूछा- क्यों नहीं रुक रहीं किसानों की आत्महत्या

महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव की प्रचार सभाओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *