tag manger - उत्तराखंड के खटीमा में घुसकर नेपाली नागरिक कर रहे खेती – KhalihanNews
Breaking News
ख़रीफ सीजन में धान और अरहर की बुवाई का रकबा बढ़ा, बाजरा कम बोये गया

उत्तराखंड के खटीमा में घुसकर नेपाली नागरिक कर रहे खेती

रूद्रपुर जिले के खटीमा इलाका उत्तराखंड के जिस इलाके में आता है वह भारत और नेपाल सीमा पर स्थित है। नो मैन्स लैंड के नगरा तराई, मेलाघाट समेत कई गांवों से कई किलोमीटर आगे तक भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय खुली सीमा से पहले विशाल जंगल निर्जन क्षेत्र में आता है, लेकिन अब इस निर्जन क्षेत्र पर नियमों का उल्लंघन कर नेपाल की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है। नेपाल के कंचनभोज, बाबाथान आदि गांवों के लोग निर्जन क्षेत्र पर खेती कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने यहां अस्थायी झोपड़ियां तक बना ली है। जानकारी के मुताबिक, सीमा से सटे नेपाल के गांव सुंदरनगर में मधेशी जाति के लोग सबसे अधिक खेती कर रहे हैं। यह समस्या आने वाले समय में भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद का विषय बन सकती है।

About

Check Also

अब तक एक लाख ग्राम चौपाल में 4 लाख से अधिक स्थानीय मामलों को किया जा चुका है निस्तारण

प्रदेश की पंचायतों की भूमिका अब पहले से अधिक महत्वपूर्ण और जवाबदेही भरी हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *