उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की साजिश रच रही युवती को लखनऊ पुलिस ने अवैध असलहों के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सात लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई युवती प्रिया रस्तोगी हिस्ट्रीशीटर गौरव उपाध्याय की पत्नी है। वह असलहों की सप्लायर है।
उसके पास से बरामद हुए रुपए हथियार को बेचने के बाद जमा किए गए थे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय ने बताया कि फ्लाइंग दस्ते के साथ उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विराटनगर वीआईपी रोड के पास से स्कॉर्पियों को रोका गया। गाड़ी खुद युवती चला रही थी। तलाशी में गाड़ी से 315 बोर के तीन तमंचे और सात लाख रुपए कैश मिला है।