tag manger - उत्तर प्रदेश : बुन्देलखण्ड के 44 गांव होंगे ‘ बागवानी गांव’ – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : बुन्देलखण्ड के 44 गांव होंगे ‘ बागवानी गांव’

बुंदेलखंड के सभी जिलों में पानी, ताप और मिट्टी की परिस्थि‍तियों को देखते हुए अलग अलग फलों का हब बनाने की योजना है | योजना को लागू करने की शुरुआत झांसी जिले से की गई है | बुंदेलखंड की जलवायु सिट्रस वर्गीय खट्टे फलों की खेती के लिए मुफीद मानी गई है | इसके अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को देखते हुए इस इलाके में केला, खजूर और पपीता सहित अन्य फलों की खेती काे भी प्रोत्साहित कि‍या जा रहा है |

इस परियोजना के पहले चरण में झांसी जिले के सभी ब्लॉक में एक एक गांव को बागवानी ग्राम बनाया जाएगा | झांसी जिले में 8 ब्लॉक हैं | इनके एक एक गांव का बागवानी ग्राम के रूप में चयन कर लिया गया है | इन गांवों को बागवानी खेती के मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा | बुंदेलखंड के किसानों की समृद्धि का रास्ता तय करने वाली इस योजना के तहत इस इलाके के दोनों मंडलों के सभी जिलों को शामिल किया गया है |

मंडल के जिन 44 गांवों को बागवानी ग्राम के लिए चुना गया है, उनमें सिर्फ फल, फूल और सब्जियों की खेती ही नहीं होगी | चुने गये इन गांवों में इन गांवाे में उपज को बाजार तक पहुंचाने के बजाए, बाजार खुद उपज की खरीद के लिए गांव में आएगा | इसके लिए इन गांवों में पॉली हाऊस लगाने से लेकर पैक हाउस एवं प्रसंस्करण यूनिट लगाने के अलावा इन्हें मार्केटिंग की अन्य सुविधाएं से भी होंगी |

महोबा जिले में उद्यान विभाग के सहयोग से उच्च क्षमता वाली एक हाईटैक नर्सरी पिछले साल ही स्थापित हो गई थी | इस नर्सरी में पॉली हाऊस लगाकर गोभी, बंद गोभी, मटर, टमाटर, शमिला मिर्च, पपीता, खीरा, ककड़ी, खरबूज और तरबूज की उन्नत पौध तैयार कर ली गई है | इसे पहले चरण में बागवानी के 8 मॉडल गांवों के किसानों को उनकी अगेती फसल के लिए वितरित किया जाएगा |

 

About

Check Also

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के सभी जिलों में विकसित होंगे गंगा वन

भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने वाली गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *