मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एपिडा के माध्यम से उत्तराखण्ड में उत्पादित आम की पहली खेप, शहद व राजमा के अन्तरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए जा रहे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इस मौके पर 1.5 टन आम, 28 टन राजमा एवं 80 टन शहद का अन्तरराष्ट्रीय बाजार के लिए निर्यात किया गया |
श्री थामी ने कहा- वर्ष 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनायेगा, तब तक किसानों की आजीविका वृद्धि के लिए कृषि, उद्यान, सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभाग पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में क्या कर सकते हैं | इस पर विशेष ध्यान दिया जाए |राज्य के रजत जयंती वर्ष पर सभी विभागों को कुछ ऐसे कार्य करने होंगे, जो देश एवं हिमालयी राज्यों के लिए मॉडल हों | मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द किसान प्रोत्साहन योजना लाई जायेगी |
पिछले पांच सालों में ही उत्तराखंड ने निर्यात के मामले में करीब दोगुना से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है। वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड से 7350 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 16,971 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
फार्मा सेक्टर में लगभग दस तरह की एलोपैथी व सात प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं की विश्व बाजार में अच्छी डिमांड है। इसके अलावा पुष्प उत्पादन, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैविक उत्पाद, सगंध-औषधीय पौधे, जैव प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प की वस्तुओं का निर्यात विदेशों में होता है।