tag manger - राजस्थान- खेती-किसानी का काम करते दुर्घटना या मृत्यु होने पर सरकार दे रही है 2 लाख रुपए की मदद – KhalihanNews
Breaking News

राजस्थान- खेती-किसानी का काम करते दुर्घटना या मृत्यु होने पर सरकार दे रही है 2 लाख रुपए की मदद

कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना होने पर किसानों को दी जाने वाली सहायता खेती-किसानी का काम करते समय किसान किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते है। कई बार दुर्घटनावश अंग भंग अथवा किसान की मृत्यु तक हो जाती है, जिससे पीड़ित किसान परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक संबल देने की दृष्टि से राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत राज्य में कृषि कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं में कृषक एवं खेतिहर मजदूर की मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ किसान ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं। राज्य में बीते 4 वर्षों में 10 हजार से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के माध्यम से किसानी का काम करते समय दुर्घटनावश अंग भंग होने अथवा मृत्यु होने पर किसान को 2 लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाता है। इसमें अंग-भंग होने की स्थिति में जैसे की रीड की हड्डी टूटने, सिर पर चोट लगने से कोमा में जाने , दोनों हाथ, दोनों पैर, दोनों आंख अथवा कोई एक अंग कटकर अलग होने पर 50 हजार रुपये की मदद दी जाती है।

योजना के तहत एक अंग विकलांगता पर 25 हजार रुपये, एक अंगुली कटने पर 5 हजार, दो अंगुली कटने पर 10 हजार और चार अंगुली कटने पर 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 10 हजार किसानों को दिया गया योजना का लाभ इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक प्रमोद कुमार सत्या ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में 10 हजार 237 किसानों को मंडी समितियों के जरिये 151 करोड़ 92 लाख 3 हजार रुपये का भुगतान किया गया हैं। जिनमें से दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक 989 किसानों को 1381.98 लाख रुपये का, वर्ष 2019-20 में 2 हजार 981 किसानों को 4303.50 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।

वहीं वर्ष 2020-21 में 2 हजार 275 किसानों को 3457.10 लाख रुपये का, वर्ष 2021-22 में 2 हजार 806 किसानो को 4227.10 लाख रुपये का एवं 2022-23 में सितम्बर माह तक एक हजार 186 किसानों को 1822.35 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार ने किसानों को योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

About admin

Check Also

राजस्थान : पशुपालकों के लिए शुरू हुई 'गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना', मिलेगा बिना ब्याज के ऋण

राजस्थान : पशुपालकों के लिए शुरू हुई ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना’, मिलेगा बिना ब्याज के ऋण

राजस्थान सरकार ने कृषि और पशुपालन क्षेत्र को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *