पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 जून को अपने पूर्व बर्दवान जिला के दौरे के तहत राज्य के 89 लाख किसानों के अकाउंट में कृषक बंधु योजना के 2,385 करोड़ रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी|
मुख्यमंत्री ने बर्दवान के गोदा हेल्थ सिटी में कृषक बंधु योजना की उद्घाटन बैठक में 22 लाभार्थियों को सम्मानित किया| पूर्व बर्दवान जिला के करीब 4 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे| दिसंबर 24 तक राज्य के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा|
इस घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के किसानों को अब दोहरा लाभ मिलेगा | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बाद अब 89 लाख किसानों के खाते में कृषक बंधु योजना के पैसे भी आने लगेंगे|
मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया|कहा कि मनरेगा के 100 दिन का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है| मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि 6 माह बीत गये, लेकिन अभी तक यहां के मजदूरों का 100 दिन के काम का रुपया बकाया है| मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जल्द ही मजदूरों का पैसा जारी नहीं कर सकते, तो भाजपा को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पश्चिम बंगाल के करीब 9.5 लाख किसानों का आवेदन खारिज कर दिया था| इस पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई थी | साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को खत लिखकर तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था| दरअसल, बनर्जी सरकार ने केंद्र को योजना के तहत लाभार्थियों की सूची भेजी थी| इसमें से पहली समीक्षा के बाद 9.5 लाख किसानों के आवेदन खारिज कर दिए गए| बताते हैं कि यह तकनीकी ख़ामी की वजह हुआ था|