ग्राम्य विकास विभाग का प्रदेश में नया राज्य मुख्यालय बनाया जाएगा। इससे ग्राम्य विकास की विभाग की सभी कार्यालय एक छतरी के नीचे लाने की तैयारी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग से वित्त विभाग को भेजा गया है। नए भवन पर 145.13 करोड़ की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।
यह जानकारी देते हुए अपर सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग की कई यूनिटें लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हैं। जैसे ग्राम्य विकास आयुक्त, अपर आयुक्त (मनरेगा) का कार्यालय जवाहर भवन में, मनरेगा सेल का आफिस (ओसीआर बिल्डिंग के पास), उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क अभिकरण का आफिस गन्ना संस्थान में और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्यालय गोमती नगर में और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का कार्यालय जवाहर भवन के (कई तलों) में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
उम्मीद है कि विभाग का बहुमंजिला भवन आने वाले तीन साल में बनकर तैयार हो जायेगा | एक ही भवन में सभी कार्यालय होने से विभागीय आयोजनों के लिए समय व अतिरिक्त खर्चो से बचा जा सकेगा|