भारत की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया है।
पाकिस्तानी टीम को भारतीय गेंदबाजों मे 107 रनों पर समेट दिया। भारत की बल्लेबाजी शुरूआत में निराशा जनक रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मैच को संभाला और पाकिस्तान को 244 रन का टारगेट दिया। भारत ने रविवार को बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद स्मृति मंधाना (52), पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53 *) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 244 रन बनाए। वस्त्राकर और राणा ने भारत की पारी को पुनर्जीवित करने के लिए सातवें विकेट के लिए 100 से अधिक की ठोस साझेदारी की।
भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा है। स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतक की बदौलत भारत को रविवार को पाकिस्तान को 244 रन की चुनौती दी । आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में सात विकेट पर भारत ने 244 रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत के खिलाड़ियों पर दबाव दिखा औक शुरूआत में कई विकेट गिर गये|
भारतीय गेंजबाजी की शानदार शुरूआत हुई और शुरूआत में ही पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक हुई। पाकिस्तान ने अपना 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार किया था और दोनों सलामी बल्लेबाजों को गवां दिया। फिलहाल पाकिस्तान ने अपने 5 बड़े विकेट गवां दिए थे। 22वें ओवर में 67 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सिदरा अमीन को ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। पाकिस्तानी बल्लेबाजी करने आयी ओमैमा सोहेल को स्नेह राणा ने आउट किया।