tag manger - तीन सूबो में मतदान के साथ शेयर बाजार धड़ाम| – KhalihanNews
Breaking News

तीन सूबो में मतदान के साथ शेयर बाजार धड़ाम|

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दिन शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है| बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1432 अंकों की गिरावट के साथ 567207 के स्तर पर खुला| वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 298 अंक लुढ़क कर 17076 पर अपने कारोबार की शुरुआत की|

सोमवार को थोक और खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए जाने हैं| शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में ओएनजीसी और टीसीएस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे|सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर थे|

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के शुरुआती कारोबार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दर्ज गिरावट को भी बताया जा रहा है| डाऊजोंस में 503, एसएंडपी 500 में 1.9 फीसदी की गिरावट रही, जबकि नैस्डैक भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ| अमेरिकी बाजार के टूटने की वजह यूक्रेन पर रूस हमला करने की आशंका बताई जा रही है|यूक्रेन पर तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमत 96 डॉलर के करीब पहुंच गई| यह सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई है|

About admin

Check Also

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

लखनऊ में 15 से 18 नवम्बर तक नीदरलैंड्स को साझीदार देश का सम्मान देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *